70 साल के इस शख्स की हैं 12 पत्नियां और 102 बच्चे, पोते-पोतियों की संख्या जान उड़ जाएंगे होश- देखें Video

युगांडा में एक व्यक्ति ने 12 पत्नियों से 102 बच्चों को जन्म दिया है. उसके बच्चों की सूची इतनी लंबी हो गई कि उन्हें उन सभी के नाम भी याद नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
युगांडा के इस शख्स की हैं 12 पत्नियां और 102 बच्चे

दुनिया के कई देश प्रजनन दर में गिरावट के बावजूद अधिक जनसंख्या की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं आज हम एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक दो नहीं बल्कि 12 शादियां की हैं और एक सौ से अधिक बच्चे के पिता हैं. युगांडा में एक व्यक्ति ने 12 पत्नियों से 102 बच्चों को जन्म दिया है. उसके बच्चों की सूची इतनी लंबी हो गई कि उन्हें उन सभी के नाम भी याद नहीं हैं. इस समस्या से निपटने के लिए उसने सभी के नाम दर्ज करने के लिए एक रजिस्टर बनाया है.

578 पोते-पोतियां

पूर्वी युगांडा के मुकीज़ा गांव के निवासी मूसा हसाह्या कसेरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की. वह न केवल 102 बच्चों का पिता है, बल्कि 578 पोते-पोतियों का दादा भी है. मूसा, जो अब 70 वर्ष के हैं, को अपने बड़े परिवार का भरण-पोषण करने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, भूख और सीमित संसाधनों के बीच उन्हें भरण-पोषण करने में संघर्ष करना पड़ा.

देखें Video:

17 साल की उम्र में की थी पहली शादी

बता दें कि औसतन, मूसा ने अपनी प्रत्येक पत्नी से आठ या नौ बच्चों को जन्म दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जब उसके बच्चों की संख्या बढ़ती गई, तो उसने अपनी पत्नियों को गर्भनिरोधक गोलियां देना शुरू कर दिया. मूसा की पहली शादी 1972 में हुई थी, जब वह सिर्फ 17 साल का था. समय के साथ, उसने एक के बाद एक 12 महिलाओं से शादी की. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि इतने सारे बच्चे होने के बाद वह इतने बड़े परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Mega PTM: दिल्ली में हुई मेगा PTM, CM Atishi ने कुछ यूं बढ़ाया बच्चों को हौसला
Topics mentioned in this article