दीवार तोड़ कर शराब दुकान में घुसे चोर, पैसे चुराए, मगर शराब देख पैक बनाने लगे, गिरफ्तार हो गए हैं

वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक पुलिसकर्मी दोनों चोरों को बाहर निकाल रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों चोरों ने बहुत ही अच्छी प्लानिंग की थी. दीवार की मदद से वो दुकान में आ गए और कैश भी चुरा लिया, मगर शराब देखकर नीयत बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कहा जाता है कि चोर के पास हज़ार दिमाग होते हैं. दिन भर वो चोरी के बारे में सोचते हैं, इस कारण वो सफल भी हो जाते हैं. मगर अपनी बेवकूफी के कारण वो पकड़े भी जाते हैं. अभी हाल ही में दो चोरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो चोर अपनी लापरवाही के कारण वो पकड़े गए. दरअसल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर ज‍िले में दो चोरों ने चोरी करने के लिए शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया था. सबसे छिप कर दोनों ने शराब की दुकान में एक छेद कर दिया और छेद के जरिए उसमें घुस गए.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक पुलिसकर्मी दोनों चोरों को बाहर निकाल रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों चोरों ने बहुत ही अच्छी प्लानिंग की थी. दीवार की मदद से वो दुकान में आ गए और कैश भी चुरा लिया, मगर शराब देखकर नीयत बदल गई. शराब पीने लगे ठीक उसी समय पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली. जब पुलिस दुकान के करीब पहुंची तो अवाक रह गए. उन्होंने दीवार में बना छेद देखा फिर छानबीन में लग गई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ने दोनों चोरों को बाहर निकलने पर मज़बूर कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों चोरों के पास पुलिस को 14 हज़ार रुपये कैश मिले. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही प्यारे चोर हैं, शराब देखते ही दिल पसीज गया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही भोले चोर हैं.

VIDEO: ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा, Gurkirat ने बताया सच