धरती पर मौजूद हैं ये चीज़ें, जिन्हें आर्टिस्ट ने आर्ट के ज़रिए पूरी दुनिया को समझाने की कोशिश की है

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही अभी तक हमारे शोधार्थियों और वैज्ञानिकों को इसकी जानकारी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक आर्टिस्ट ने जीवन के संबंध में कुछ समस्याओं को अपनी कला के माध्यम से दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है, जिस पर जीवन मौजूद है. हो सकता है कि इस ब्रह्मांड में कई ऐसे और ग्रह हैं, जहां जीवन की संभावना है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और ना ही अभी तक हमारे शोधार्थियों और वैज्ञानिकों को इसकी जानकारी है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक आर्टिस्ट ने जीवन के संबंध में कुछ समस्याओं को अपनी कला के माध्यम से दुनिया के सामने लाने की कोशिश की है. यह इंफोग्राफिक्स बहुत ही सुंदर हैं, जिन्हें देखते ही समझ में आ जाएगा कि हमारी पृथ्वी किन-किन समस्याओं से जूझ रही है.

मत करो लड़ाई

समुद्र के साथ छेड़छाड़

परमाणु युद्ध नहीं चाहिए

एक हिस्सा पाने के चक्कर में नुकसान

पर्यावरण ज़रूरी है

भोजन में प्लास्टिक की मात्रा

लीथियम ऊर्जा

देखा जाए तो पूरी दुनिया कई और समस्याओं से जूझ रही है. अगर समय रहते इन समस्याओं पर निदान नहीं पाया गया तो बहुत ही दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस धरती को बचाने के लिए हमें जनसंख्या पर नियंत्रण रखना होगा, साथ ही साथ प्रदूषण पर भी लगाम रखना होगा.

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास