पुरानी तकनीक के ज़रिए फल को 6 महीने तक फ्रेश रखा जाता था, 22 लाख लोगों ने देखा वायरल वीडियो

बिना किसी प्रिजर्वेटिव और केमिकल के अंगूरों को नेचुरल तरीके से स्टोर करके रखा जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अंगूर को स्टोर करने का कमाल का तरीका देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पुराने समय में लोग फसलों को सुरक्षित रखने के लिए मिट्टी से बने बर्तनों का इस्तेमाल करते थे.  अफगानिस्तान में अब भी ऐसा होता है. इस देश में लोग सदियों से अंगूर उगा रहा है. यहां अंगूर की अलग-अलग किस्में उगाई जाती हैं और इसे स्टोर करने के लिए भी एक बेहद खास तरीका अपनाया जाता है. बिना किसी प्रिजर्वेटिव और केमिकल के अंगूरों को नेचुरल तरीके से स्टोर करके रखा जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अंगूर को स्टोर करने का कमाल का तरीका देखा जा सकता है.

देखें वायरल वीडियो

Historic Vids नाम के ट्विटर पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें मिट्टी-तिनके से बने एयरटाइट कंटेनर के अंदर अंगूर को स्टोर किए हुए देखा जा सकता है. एक शख्स कंटेनर किनारों से ठोक-ठोक कर मिट्टी को छुड़ाता है और कंटेनर को खोलकर अंगूर बाहर निकालता है. दरअसल, अफगानिस्तान में इस गर्मी की फसल को सर्दियों से उपयोग के लिए संरक्षित किया जाता रहा है. इसके लिए सदियों से एक पारंपरिक तरीके का इस्तेमाल किया जाता रहा है. अंगूर को मिट्टी-तिनके से बने एयरटाइट कंटेनर के अंदर स्टोर करके महीनों तक ताजा रखा जाता है.

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को 2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही लगभग 20 हजार लाइक्स भी इस पर आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, एयरटाइट कंटेनर बनानी वाली टॉप कंपनियां भी इसके आगे फेल हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘वाह यह शानदार है और वे वहां कितने समय तक रह सकते हैं, इससे पहले कि यह खराब हो जाए'.

इस वायरल वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं