देसी गाने पर शादी में जमकर नाचे विदेशी लड़के, लोगों ने कहा- फिरंगियों ने तो गर्दा उड़ा दिया

उनके माइंड ब्लोइंग डांस मूव्स किसी को भी उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दें. देसी बीट पर कमाल का डांस करते ये विदेशी लड़कों के परफॉर्मेंस को देख हर किसी की निगाहें थम जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

शादियों में धूम धड़ाका न हो तो मजा नहीं आता. डांस और मस्ती तो जैसे शादियों की जान होती हैं. लेकिन जब आपके यहां पार्टी में एक ऐसा ग्रुप पहुंचा हो जो अपने धांसू डांस से हर किसी को दीवाना बना दें तो फिर दूल्हे-दुल्हन को छोड़ हर किसी की निगाहें उन डांसर्स पर अटक जाती हैं. ऐसे ही डांस का जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ विदेशी लड़के देसी बीट पर कमाल का डांस करते दिख रहे हैं. 

देसी बीट पर मचाया धमाल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्जन भर लड़के फुल धमाल के मूड में उछलते कूदते जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. उनके माइंड ब्लोइंग डांस मूव्स किसी को भी उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दें. देसी बीट पर कमाल का डांस करते ये विदेशी लड़कों के परफॉर्मेंस को देख हर किसी की निगाहें थम जाती हैं. वीडियो में तनु वेड्स मनु का पॉपुलर सॉन्ग 'सडी गली' चल रहा है. 

Advertisement

1.4 मिलियन से अधिक व्यूज
वीडियो को मेजर सुरेंद्र पुनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'बुर्रहाह..नॉर्वे में ऐसा हुआ है'. इस वीडियो पर 1.4 मिलियन व्यूज आए हैं, साथ ही 17 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. 29 सौ से अधिक रिट्वीट्स भी हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स इस डांस फॉर्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ग्रेट डांस बाय ब्वॉयज. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कमाल का डांस किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
अकूत दौलत... बेशुमार फैनफॉलोइंग... संतों-बाबाओं के पास इतनी दौलत... कौन कितना दमदार?