Brain Teaser: सोशल मीडिया की दुनिया में जहां यूज़र्स हर सेकंड नई चीज़ पर स्क्रॉल कर रहे हैं, वहां कुछ ऐसा है जिसने सभी का ध्यान खींचा है और वो हैं...ब्रेन टीज़र्स, यानी दिमागी पहेलियां (X viral math challenge). इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मैथ्स (गणितीय) पहेलियां और लॉजिक पज़ल्स धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. एक ऐसी ही पहेली ने इन दिनों सोशल मीडिया यूज़र्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ब्रेन टीज़र ने उड़ा दिए लोगों के होश (viral brain teasers 2025)
पहली वायरल पहेली: Math Challenge: 10 + 10 × 8 - 5 = ?
इसे पहली नज़र में देख कर आसान समझा जा सकता है, लेकिन ऑपरेटर प्रायोरिटी (BODMAS rule) को ध्यान में रखते हुए ही सही उत्तर निकाला जा सकता है. इसका सही हल है: 10 + (10 × 8) - 5 = 10 + 80 - 5 = 85 हालांकि, कई यूज़र्स ने इसे बिना सोच-समझे हल किया और गलत उत्तर दे बैठे.
इस सवाल ने इंटरनेट का सिर घुमा दिया, क्या आप पकड़ पाए पैटर्न (trending math puzzles online)
दूसरी पहेली ने सबको चौंकाया: 3 + 4 = 25, 4 + 5 = 41, 5 + 7 = 74, 8 + 1 = ?
यह कोई सामान्य गणित का सवाल नहीं, बल्कि एक पैटर्न (logic riddles viral on Twitter) आधारित पहेली है. ऐसे सवालों में छिपा हुआ लॉजिक ढूंढना होता है, ना कि सिर्फ जोड़ या घटाव करना.
यूज़र्स ने कई तरह के लॉजिक सुझाए दिए हैं जैसे:-
3 + 4 = 7 → 7 × 3 + 4 = 25
4 + 5 = 9 → 9 × 4 + 5 = 41
5 + 7 = 12 → 12 × 5 + 7 = 67 (लेकिन यहां 74 दिया गया है) इससे यूज़र्स का कन्फ्यूज़ होना भी लाज़मी है.
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही हैं ये पहेलियां वायरल? (maths puzzles trending 2025)
ब्रेन टीज़र्स यूज़र्स को सिर्फ सोचने पर ही मजबूर नहीं करतीं, बल्कि उन्हें एक संतुष्टि का अहसास भी देती हैं जब वे इसका सही उत्तर निकाल लेते हैं, साथ ही ये पहेलियां इतनी शेयर करने लायक होती हैं कि लोग तुरंत अपने दोस्तों को टैग करके पूछते हैं, 'क्या तुम बता सकते हो इसका सही जवाब?' पज़ल्स का क्रेज़ इस हद तक बढ़ गया है कि अब हर दिन नई चुनौतियां सामने आ रही हैं और यूज़र्स खुशी-खुशी उन्हें हल करने में वक्त बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप