छठ पूजा (Chhath Pooja) का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोगों ने इसकी तैयारी भी कर ली है. बिहार और यूपी (UP and Bihar) जाने वाली ट्रेनों में टिकट 2 महीने पहले ही बुक कर लिया गया है. इतना ही नहीं, अब तो प्लाइट भी पूरी तरह से बुक हो गया है. छठ पूजा बिहारियों के लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं, ये एक ज़िंदगी और संस्कार है. छठ पूजा के दौरान सभी परिजन आपस में मिलते हैं, और इस त्योहार का आनंद लेते हैं. आज हम आपको छठ पूजा में बजने वाले 5 गानों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन गानों के बिना छठ पूजा निरस लगता है.
शारदा सिन्हा का गाना 'हो दिनानाथ'
अनुराधा पौडवाल का गाना 'उगs हे सूरज देव'
कांच ही बांस के बहंगिया
पवन सिंह का गाना गोदिया में बालकवा
मनोज तिवारी का गाना छठी मइया के ललनवा
इसके अलावा छठ पूजा के मौके पर बहुत गीत गाई जाती हैं और सुनी जाती हैं. छठ पूजा का पूर्वांचल समाज में एक अलग महत्व है. अब यह त्योहार ग्लोबल हो चुका है. इसे देश और दुनिया में पूरे धूमधाम से मनाई जाती है.