सोनू सूद ने क्यो कहा- 'पंगे नहीं' से पंगा लेना पड़ सकता है आपको भारी?, देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो में एक शख्स सूट बूट पहने मास्क लगाए हुए खड़ा नजर आ रहा है. उस शख्स की नेम प्लेट दिखाई दे रही है जिसमें लिखा हुआ नाम देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल इस शख्स का नाम है 'एफ पंगेनी'.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे फनी वीडियोज़  वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हंसी से लोटपोट हो जाना लाजमी है. कभी इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहे क्यूट वीडियोज़ सीधा दिल तक पहुंचते हैं तो कभी कोई प्रैंक या मस्ती भरा वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. सोशल मिडिया पर आपने वैसे तो कई फनी वीडियोज़ देख कर ठहाके लगाए होंगे लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपको डर भी लगेगा और हंसी भी आएगी. डर लगेगा किसी के सरनेम से और यही नाम आपके हंसी की वजह भी बनेगा. जब आप भी इसे सुनेंगे तो ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

जानें कौन है ये शख्स जिसके नाम से ही डर रहे हैं लोग 

हमारे इर्द-गिर्द ऐसे कई नाम होते हैं जिन्हें सुनकर अक्सर फेस पर स्माइल आ जाती है.  बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर एक ऐसा फनी वीडियो शेयर किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है.  इस वीडियो में एक शख्स सूट बूट पहने मास्क लगाए हुए खड़ा नजर आ रहा है. उस शख्स की नेम प्लेट दिखाई दे रही है जिसमें लिखा हुआ नाम देखकर  यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल इस शख्स का नाम है 'एफ पंगेनी'. वीडियो में सोनू सूद इस व्यक्ति से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. सोनू इस शख्स से पूछते हैं कि आपको पता है इंडिया में पंगे नहीं का क्या मतलब होता है. विदेशी बताता है कि ये मेरा सरनेम है. तब सोनू सूद उस व्यक्ति को बताते हैं कि इंडिया में इसका मतलब है 'मुझसे भिड़ने का नहीं'. ये सुनकर आखिर में वो आदमी जब इस नाम का मतलब समझता है तो बड़े ही स्वैग भरे अंदाज में कहता है मुझसे पंगे नहीं लेने का.

'पंगे नहीं' से पंगे लेना पड़ सकता है भारी 

सोनू सूद ने ट्विटर पर इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पंगे नहीं से पंगा नहीं लेने का'. इसी के साथ हंसी वाले इमोजी भी शेयर किया है.  इस मजेदार वीडियो को देखकर टि्वटर यूजर्स के ढेर सारी फनी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' डोंट अंडरएस्टीमेट द पॉवर ऑफ पंगे नहीं '.वहीं एक और ट्विटर यूजर्स इस मजेदार वीडियो पर वाह और पंगे नहीं से मिलकर मजा आ गया जैसे कमेंट भी कर रहे हैं. ट्विटर पर ये फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 55 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध