यूं तो सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारे दिमाग में कैमिकल लोचा हो जाता है. अभी एक ऐसी ही तस्वीर वायरल हुई हैं. इस तस्वीर में एक बिल्ली छिपी है, जिसे बहुत कम लोग खोज पा रहे हैं. अगर आपकी नज़रें हैं तेज तो आप भी इस बिल्ली को खोज दीजिए. वैसे देखा जाए तो इस तस्वीर को थोड़ा जूम करेंगे तो आपको बिल्ली नज़र आएगी, मगर कहते हैं न कि जिसकी नज़रें होंगी तेज़ वही बिल्ली को खोज पाएगा.
तस्वीर देखिए
अब इस तस्वीर में आपको बिल्ली को खोजना है. सवाल ये है कि क्या आप बिल्ली खोज पाएंगे या आपको समय लगेगा? आपको तस्वीर को बारिकी से देखना है. तस्वीर को थोड़ा जूम करना है. फिर इसे ध्यान से देखना है. आपको बिल्ली नज़र आ जाएगी. अगर बिल्ली नज़र नहीं आई तो इस तस्वीर को देखिए
तस्वीर देखें
इस तस्वीर में जहां लाल घेरा है, वहां बिल्ली छिपी हुई है. अब आपको जवाब तो मिल ही गया है. इसलिए इस खबर को अपने दोस्तों के साथ या परिजनों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उनकी भी परीक्षा हो सके.
वीडियो देखें- मिताली राज के साथ क्रिकेट खेलती नजर आईं तापसी पन्नू