महिला ने मां की तरह पालतू कुत्ते को अपने हाथों से खिलाकर दिल जीत लिया, सब कर रहे हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपने हाथों से कुत्ते को खाना खिला रही है. यह जानवर मां का प्रेम देखकर काफी खुश नज़र आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमारा दिल गदगद हो जाता है. अभी हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने पालतू डॉग को अपने हाथों से खाना खिला रही है. यह वीडियो बेहद मार्मिक है. लोगों को ये वीडियो पसंद आ रहा है. कहा जाता है कि कुत्ते इंसान के बेहद करीब होते हैं. वो बिल्कुल परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं. इस वीडियो में आपको एक पालतू कुत्ते और मां के बीच खूबसूरत प्रेम देखने को मिलेगा.

देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपने हाथों से कुत्ते को खाना खिला रही है. यह जानवर मां का प्रेम देखकर काफी खुश नज़र आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो को ट्विटर यूज़र @Ujjawal_athrav ने शेयर किया है.  खबर लिखे जाने तक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 17 सौ से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मां का प्यार अनोखा होता है, सबसे अलग होता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें- शाहिद कूपर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए

Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10