बकरी के साथ ट्रेन पर सफर कर रही थी महिला, टिकट मांगने पर कहा- मैंने बकरी का भी लिया है

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपनी बकरी के साथ ट्रेन यात्रा कर रही है. तभी टीसी आता है और महिला से टिकट मांगता है. महिला बिना देर किए हुए टिकट दिखा देती है. साथ ही साथ महिला बकरी का भी टिकट दिखाती है, जिसे देखने के बाद टीसी भी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हम दंग हो जाते हैं, वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें हंसी आती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ट्रेन में सफर कर रही है. तभी वहां टिकट कलेक्टर आता है और महिला से टिकट मांगता है. महिला अपना टिकट दिखा देती है. टीसी जब बकरी के टिकट के बारे में पूछती है तो वो बताती है कि उसका भी टिकट ले रखा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग मासूमियत पर दिल हार बैठे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अपनी बकरी के साथ ट्रेन यात्रा कर रही है. तभी टीसी आता है और महिला से टिकट मांगता है. महिला बिना देर किए हुए टिकट दिखा देती है. साथ ही साथ महिला बकरी का भी टिकट दिखाती है, जिसे देखने के बाद टीसी भी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. करीब 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस मुस्कुराहट को सलाम. ऐसा लग रहा है कि महिला ने दुनिया जीत ली हो.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें