कई ख़तरनाक सांपों के साथ दोस्ती करना चाह रही थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे पूरी ज़िंदगी पर नहीं भूल पाएगी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला सांपों के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही है. महिला को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इन्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कई सांपों के बीच में घिरी हुई है. वीडियो में अगर आप इन सांपों को देखेंगे तो आप डर जाएंगे. वजह ये भी है कि इतने बड़े खतरनाक सांप के साथ कोई भी अपना बेड शेयर नहीं करना चाहेगा. खैर इस महिला ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला सांपों के साथ मस्ती करती हुई नज़र आ रही है. महिला को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इन्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

इस वीडियो को thereptilezoo नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इसे 14 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के व्यूज़ भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या आपको मौत से डर नहीं लगता है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही खतरनाक वीडियो है. ऐसा लग रहा है कि सांप को भी दोस्ती पसंद है.

इंस्टाग्राम यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा गया है- ये सांप गले नहीं मिलना चाहते हैं. मैं कुछ शैक्षणिक वीडियो बनाना चाहती हूं. हो सकता है कि इनमें से कुछ अविश्वसनीय हो. खैर, मुझे एक बेहतरीन शनिवार चाहिए. ये ज़िंदगी का बेहतरीन पल है.

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Rahul-Priyanka समेत सभी हिरासत में लिए गए विपक्षी सांसदों को पुलिस ने छोड़ा