पैंट में फंसा कर लगाई रॉकेट में आग, युवक की कारस्तानी देख कंफ्यूज हो जाएगा दिमाग, देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे इस अनजान शख्स के वीडियो को देखकर हंसी आना लाजमी है. लेकिन आखिर में सोचेंगे तो इस बात का अफसोस भी होगा कि उस युवक का हाल आखिर क्या हुआ होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कभी कभी वायरल होकर हिट होने के लिए या कभी सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि नुकसान उन्हें ही उठाना पड़ता है और, नजारा कुछ ऐसा होता है कि न हंस पाते हैं न उनकी हालत पर अफसोस कर पाते हैं. एक युवक ने भी ऐसी ही हरकत की और उसे शूट भी करवाया. लेकिन जो करना चाहता था वो हो न सका और अंत काफी गंभीर हुआ. वायरल हो रहे इस अनजान शख्स के वीडियो को देखकर हंसी आना लाजमी है. लेकिन आखिर में सोचेंगे तो इस बात का अफसोस भी होगा कि उस युवक का हाल आखिर क्या हुआ होगा. आप भी देखिए इस युवक की कास्तानी जो अपनी हरकत का अंजाम ही भूल गया.

पैंट में फंसा कर चलाया दिवाली का रॉकेट

दिवाली के रॉकेट तो आप सभी ने देखे ही होंगे. जिन्हें चलाने के लिए कांच की बोतल की जरूरत पड़ती है. लेकिन इस युवक ने कुछ अलग ही तोड़ निकालने की कोशिश की. जिसका वीडियो शेयर किया है आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ह्यूमन रेस नाम के ट्विटर हैंडल ने. जिसके शेयर किए वीडियो में एक युवक दिख रहा है जो आगे की ओर झुका हुआ है. पैंट में पीछे की तरफ उसने रॉकेट फंसा रखा है. जिसे उड़ने के लिए जलाया भी जा चुका है. शायद युवक को ये उम्मीद थी कि रॉकेट वहां से उड़ कर बाहर निकल जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सुलगने के बाद रॉकेट वहीं के वहीं जला और फट गया. जिसकी वजह से युवक उछल कर आगे की तरफ भी गिरा. इसके बाद युवक का क्या हुआ ये जान पाएं उससे पहले ही वीडियो खत्म हो जाता है.

क्या उड़ गया?

इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से यूजर्स ने कुछ और भी ऐसे वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें लोग अफलातूनी हरकतें करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने ये सवाल भी किया है कि ये हरकत करने के बाद युवक उड़ा क्या. एक यूजर ने कहा कि वो अब मार्स पर लैंड कर चुका होगा. एक यूजर ने लिखा कि हंसना तो नहीं चाहिए लेकिन ये मामला कुछ ऐसा ही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bharatpol क्या है, Interpol से कैसे अलग है, पूरी जानकारी
Topics mentioned in this article