हीरे के हार पर चूहे ने किया हाथ साफ, 30 सेकंड के इस VIDEO ने मचाया बवाल

Rat Viral Video: हाल ही में एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक चूहा हीरे के हार पर अपना हाथ साफ करता नजर आ रहा है. वीडियो में चूहे की हरकत को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Rat Stole The Diamond Necklace: सोशल मीडिया पर रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियोज सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं, तो कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर खुद की आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक चूहा हीरे के हार पर अपना हाथ साफ करता नजर आ रहा है. वीडियो में चूहे की हरकत को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में चूहे का हरकत को देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. आपने अक्सर चूहे को खाना चुराते या फिर चीजें बर्बाद करते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चूहा खाने पर नहीं, बल्कि हीरे के हार पर हाथ साफ करता नजर आ रहा है. यूं तो आपने इंसानों को ही सोने और हीरे जवाहरात के शौक पालते देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चूहा हीरे की ज्वेलरी का शौक पालते दिखाई दे रहा है. वीडियो में एक काला चूहा बडे़ ही आराम से हीरे के गहने पर अपने हाथों की सफाई दिखाता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि कैसे एक चूहा बड़ी ही आसानी से हार को मुंह में दबाकर वहां से रफ्फूचक्कर हो जाता है. इस हार चमक से आप इसकी कीमक का अंदाजा लगा सकते हैं. चूहे की यह करतूत कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद भी इसे देखकर इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @RajeshHinganka2 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा.' इस वीडियो को अब तक 74 हजार लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'घोर कलयुग है भाई अब चूहों को भी हीरे जवाहरत की जरूरत पड़ने लगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'CCTV ने रंगे हाथ पकड़ लिया वरना कोई बेगुनाह बदनाम होता, अब ये किसके लिए ले गया होगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?