जिस फ्लाइट में बैठी थी मां, उसका पायलट बेटा था, वीडियो देख कर दिल गदगद हो जाएगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां अपने बेटे को गले लगाकर प्यार करती है. बेटा भी काफी खुश होता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

एक पैरेंट्स के लिए सबसे खुशी की बात होती है कि उसका बच्चा सफल हो. बच्चों की सफलता के लिए पैरेंट्स बहुत ही लाड प्यार से देखभाल करते हैं. ख्याल रखते हैं और पढ़ाते हैं. बाद में बच्चे सफल हो जाते हैं तो पैरेंट्स को बहुत ही ज्यादा खुशी भी मिलती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फ्लाइट पर सवार होकर यात्रा करने वाली थी. अचानक से उसका बेटा दिख जाता है जो इसी फ्लाइट का पायलट भी होता है. ऐसे में मां बहुत ही खुश होती है और गले लगाकर बेटे को पुचकारती है. सोशल मीडिया पर यह प्यारा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां अपने बेटे को गले लगाकर प्यार करती है. बेटा भी काफी खुश होता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को 1.3 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही प्यारा वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बेहतरीन वीडियो मैंने नहीं देखा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में प्यार और सम्मान दिख रहा है. एक मां का दुलार और अहसास यह महसूस करा रहा है कि वो कितना खुश है. लोग इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi में गहराया बाढ़ का खतरा, बाढ़ नियंत्रण विभाग की एडवाइजरी जारी | Yamuna Water Level | BREAKING