छत पर नाश्ता कर रहा था शख्स तभी बाज़ आया और पलक झपकते ही ले भागा, 13 लाख लोगों ने देखा वीडियो

वायरल वीडियो थोड़ा हैरान कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सख्स घर की छत पर बड़े ही मज़े से सैंडविच का आनंद ले रहा होता है, तभी एक बाज चुपके से आता है और शख्स का बचा हुआ सैंडविच ले उड़ता है. यह वीडियो बहुत ही ज्यादा हैरान कर देने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Viral Video: यूं तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो को देखने के बाद हमें हंसी आती है. कई ऐशे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से बैठकर भोजन का आनंद ले रहा है, मगर तभी एक बाज आता है और पलक झपकते ही शख्स का सारा सैंडविच ले भागता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स पूरी तरह से दंग है.

देखें  वायरल वीडियो

वायरल वीडियो थोड़ा हैरान कर देने वाला है. सोशल मीडिया पर यह बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सख्स घर की छत पर बड़े ही मज़े से सैंडविच का आनंद ले रहा होता है, तभी एक बाज चुपके से आता है और शख्स का बचा हुआ सैंडविच ले उड़ता है. यह वीडियो बहुत ही ज्यादा हैरान कर देने वाला है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को buitengebieden नाम के यूज़र ने शेयर किया है.  इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों कमेंट मिल चुके हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही खतरनाक वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- इस वीडियो को देखने के बादज मुझे एक खास संदेश मिला है. अब कभी घर के बाहर ऐसे खाना नहीं खाऊंगा.

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar
Topics mentioned in this article