तोता भूखा था, कौए ने अपना भोजन दे दिया, वीडियो देख लोगों ने कहा- ये इंसान से भी बेहतर हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तोता और कोआ एक पेड़ की टहनी पर बैठे हुए थे. कौए के पास भोजन का टुकड़ा था. तोता भूखा था, ऐसे में कौए ने अपना भोजन तोते को देकर दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पॉजीटिव कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तोता और कोआ एक पेड़ की टहनी पर बैठे हुए थे. कौए के पास भोजन का टुकड़ा था. तोता भूखा था, ऐसे में कौए ने अपना भोजन तोते को देकर दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग पॉजीटिव कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा अगर इंसान के साथ भी हो जाए तो दुनिया में शांति होगी. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो को झारखंड के अधिकारी संजय कुमार ने शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ एक कैप्शन भी शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- काश कि यह सारी दुनिया भी ऐसी हो जाए... हर कोई बिना भेदभाव एक दूसरे की मदद करें.

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 76 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना प्यारा वीडियो है. इसे देखने के बाद दिल गदगद हो गया. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद दिल को सुकून मिल रहा है. जब पक्षी आपस में रह सकते हैं तो हम क्यों नहीं?

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: America के टारगेट सेट हो चुके हैं? | Iran Protest | Shubhankar Mishra | Kachehri