गाड़ी के अंदर कुत्ते को लॉक कर कहीं चले गए थे मालिक, घुटन से तड़प रहा था कुत्ता, पुलिस ने शीशा तोड़ कर बचाई जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता गाड़ी के अंदर सांस लेने की कोशिश कर रहा है. गाड़ी का शीशा नहीं खुलने के कारण उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. इस वीडियो को आईपीएएस अधिकारी अशोक कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी के अंदर एक कुत्ता फंसा हुआ था. ज़्यादा देर तक गाड़ी में रहने के कारण उसका दम घुट रहा था. दरअसल, मालिक ने उसे गाड़ी में बंद कर दिया था. उसके बाद शीशा भी नहीं खोला ताकि वो सांस ले सके. गाड़ी बंद होने के कारण कुत्ते को काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस के कुछ जवानों ने शीशा तोड़ कर कुत्ते को बाहर निकाला और उसे पानी पिलाया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस को शुक्रिया कह रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता गाड़ी के अंदर सांस लेने की कोशिश कर रहा है. गाड़ी का शीशा नहीं खुलने के कारण उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. इस वीडियो को आईपीएएस अधिकारी अशोक कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- पुलिस जवान ने बचायी श्वान की जान. रुद्रप्रयाग स्थित सोनप्रयाग पार्किंग में बन्द गाड़ी में छूटे एक श्वान को परेशानी में देख हमारी 
@uttarakhandcopsकी SI वन्दना और ASI राहुल ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला और पानी पिलाया.

Advertisement

इस वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहतरीन कार्य किया उत्तराखंड पुलिस ने लेकिन वाहन मालिक को इस बारे में सख्त हिदायत की जरूरत है जिससे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन कार्य.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब