पहली बार पत्रकारों के नाम रहा नोबेल शांति पुरस्कार, निडर पत्रकारिता के नाम है ये सम्मान

इस बार नोबल शांति पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है. इतिहास में पहली बार पत्रकार मारिया रेसा (Maria Ressa), दमित्री मुर्तोव (Dmitry Muratov) को शांति के लिए इस साल का नोबेल पीस प्राइज 2021 (Nobel Peace Prize) दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins

इस बार नोबल शांति पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है. इतिहास में पहली बार पत्रकार मारिया रेसा (Maria Ressa), दमित्री मुर्तोव (Dmitry Muratov) को शांति के लिए इस साल का नोबेल पीस प्राइज 2021 (Nobel Peace Prize) दिया गया है. इससे पहले कभी भी किसी पत्रकार को ये सम्मान प्राप्त नहीं हुआ है. यह सम्मान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए उनके प्रयास को देखते हुए दिया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. लोग दोनों पत्रकार को सलाम कर रहे हैं.

रूस में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए पत्रकार दमित्री मुर्तोव ने लंबे समय तक संघर्ष किया और अभी भी कर रहे हैं. पत्रकार दमित्री मुर्तोव 1993 में 'नोवाजा गजेटा' नाम के स्वतंत्र अखबार की संस्थापकों में शामिल थे. वहीं, पत्रकार मारिया रेसा फिलीपीन्स में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रका के लिए संघर्ष कर रही हैं, बिना डरे ही दोनों पत्रकारों ने पत्रकारिता का झंडा बुलंद किया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रयाएं भी आई हैं. आईआईएमसी के प्रोफेसर आनंद प्रधान ने बधाई दी है.

Advertisement

नोबल प्राइज़ के आयोजकों ने एक और ट्वीट शेयर किया है. इस वीडियो ट्वीट में पत्रकार मारिया रेसा की कहानी है.

Advertisement

UN Women ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बधाई दी है.

Advertisement

इसके अलावा कई अन्य यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है. 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar