इस तस्वीर में छिपा है एक लड़की का नाम, 10 सेकंड में खोज कर बन जाइए बुद्धिमान

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक क्विज वाली स्टोरी वायरल होती रहती है. क्विज वाली स्टोरी की खासियत होती है कि इसमें दिमाग पर जोर लगता है. इसी बहाने हमारा दिमाग एक्टिव भी हो जाता है. इस दुनिया में बहुत ऐसे लोग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक क्विज वाली स्टोरी वायरल होती रहती है. क्विज वाली स्टोरी की खासियत होती है कि इसमें दिमाग पर जोर लगता है. इसी बहाने हमारा दिमाग एक्टिव भी हो जाता है. इस दुनिया में बहुत ऐसे लोग हैं, जिन्हें पजल स्टोरी और क्विज स्टोरी सॉल्व करना अच्छा लगता है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने में ऐसे क्विज वाले सवाल बहुत उपयोगी भी होते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर कई क्विज वाली स्टोरी आपने सॉल्व किया होगा. आज हम आपको एक सिंपल सवाल दे रहे हैं. आपको दिए गए तस्वीर में एक लड़की का नाम खोजना है, वो भी सिर्फ 10 सेकंड में. अगर आप हैं तैयार. तो समय शुरु होता है.

तस्वीर देखिए

तस्वीर में दो चीज़ें दिख रही हैं. इन दो चीज़ों को जोड़कर एक लड़की का नाम बताना है. अगर आप सफल हो गए तो आप बुद्धिमान माने जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस सवाल को सॉल्व करने में लोग 1-5 मिनट लगाते हैं, मगर आपको यहां सिर्फ 10 सेकंड दिए गए हैं.

हिंट्स दिए जा रहे हैं

तस्वीर में एक सेफ्टी पिन है और चाबी है. इनदोनों को जोड़िएगा तो बनेगा एक लड़की का नाम. आपने कुछ सोचा, क्या हो सकता है नाम. वैसे आपके 10 सेकंड पूरे हो गए. इस तस्वीर में जो दो चीजें मौजूद हैं, उन्हें जोड़ने के बाद जो नाम आएगा, वो है पिंकी. Pin और Key को मिलाएंगे तो पिंकी बन जाएगा. 

Advertisement

जलती इमारत से बचने के लिए बच्चे को दूसरी मंज़िल से फेंका

Featured Video Of The Day
Delhi Election: Arvind Kejriwal और Manish Sisodia पर केस चलाने की मंजूरी का कितना असर? | Hot Topic