बिल्ली ने इंसान के बच्चे से अपने बच्चे की दोस्ती कराने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'पहले कभी नहीं देखा ऐसा', देखें Video

इन दिनों बिल्ली के बच्चे और इंसान के बच्चे का एक क्यूट वीडियो लोगों का दिल छू रहा है. इस वीडियो (Viral Video) को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बिल्ली की मां अपने बच्चे की इंसान के बच्चे से दोस्ती कराने की जद्दोजहद में जुटी.
नई दिल्ली:

बिल्लियां कई लोगों की फेवरेट होती हैं. कई लोगों को बिल्लियों से इतना लगाव होता है कि उसे घर पर फैमिली मेंबर की तरह ही ट्रीट किया जाता है. अगर आप बिल्लियों को पसंद नहीं भी करते तो भी ये वीडियो देखकर आपको इस बिल्ली पर प्यार आ ही जाएगा और मुंह से निकलेगा - 'सो क्यूट'. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते बिल्लियों के क्यूट वीडियोज छाए रहते हैं.  इन दिनों बिल्ली के बच्चे और इंसान के बच्चे का एक क्यूट वीडियो लोगों का दिल छू रहा है. इस वीडियो (Viral Video) को Buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्वीट कर लोगों के साथ शेयर किया गया है. 

वीडियो में जमीन पर बिछे गद्दे पर एक छोटा सा बच्चा सोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस बच्चे के पास ही एक बिल्ली और बिल्ली का बच्चा बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. बिल्ली लगातार अपने बच्चे को गद्दे पर सो रहे छोटे से बच्चे के करीब ले जाने की कोशिश कर रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो मां बिल्ली अपने बच्चे की दोस्ती इंसान के बच्चे से कराना चाह रही हो. वीडियो की शुरुआत में बिल्ली अपने बच्चे को अपने मुंह से पकड़ कर इंसान के बच्चे के करीब ले जाती है. अपने बच्चे को कुछ देर उसके चेहरे के पास बैठा कर रखती है, बिल्ली का बच्चा डर कर भागता है तो उसे अपने पैरों से रोकते हुए भी दिखाई दे रही है.

Advertisement

ट्विटर पर शेयर किए गए इस 28 सेकंड के वीडियो में बिल्ली अपने बच्चे को उस छोटे से बच्चे के करीब ले जाने की जद्दोजहद में लगी है.उसे देखकर आपके मुंह से भी बस यही निकलेगा, 'So cute'.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए Buitengebieden ने कैप्शन में लिखा है, 'बिल्ली चाहती है कि उसका बच्चा, इंसान के बच्चे के साथ दोस्ती करे'.

Advertisement

इंटरनेट पर बिल्ली और इंसान को इतना करीब लाने वाला ये वीडियो बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. बिल्ली के इस क्यूट वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सो क्यूट ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा', दूसरे ने लिखा, ' छोटे से बच्चे को इस तरह जमीन पर अकेले सुलाना ठीक नहीं है'. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parvesh Verma On Water Bill: जल मंत्री ने कहा कि हवा की वजह से भी पानी का बिल बढ़ता है | City Centre