जानवरों में बंदर एक ऐसा पशु होता है, जो इंसानों की नकल करता है. इंसानों के बीच में रहता है. बंदर दिमाग से भी सोचते हैं और दिल से भी. सोशल मीडिया के आने से कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. अक्सर बंदरों के वीडियो भी वायरल होते हैं. अभी हाल ही में बंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक बंदर एक शख्स को पकड़ लेता है. जबर्दस्ती उसका जैकेट निकलवाता है और फिर उसे पहन लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा दंग हो गए हैं.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदर एक शख्स से जैकेट उतरवाता है और उसे खुद पहन लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अचंभित हो रहे हैं. साथ ही साथ इसे शेयर करते हुए शेयर भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @cctv_idiots नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदर शरारत कर रहा है. आस-पास के लोग इस हरकत से काफी हैरान हो रहे हैं. वो रिएक्ट ऐसा कर रहे हैं जैसा उन्होंने कुछ अनोखा देख लिया हो. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.