बेजुबान कुत्ते को मार रहा था शख्स, लोग देखते रहे, तभी गाय ने सींग से पटक कर लिया बदला

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते को एक शख्स मार रहा है. बेचारा बेजुबान जानवर चुपचाप दर्द झेल रहा है. उस समय कई लोग मौजूद रहते हैं, मगर कोई भी उस शख्स को रोकने की कोशिश नहीं करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

इस धरती पर हमारी ही तरह पशु-पक्षी भी रहते हैं. ईश्वर ने हमें दो पैर और दो हाथ दिया है और एक जबान दी है. इसका हम कई बार गलत फायदा भी उठा लेते हैं. हम बेजुबानों के साथ अन्याय करते हैं. सोशल मीडिया पर लाखों वीडियोज़ ऐसे देखें जा सकते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स एक कुत्ते को मार रहा है. वहां आस-पास कई लोग मौजूद होते हैं, मगर कोई भी कुत्ते को बचाने की कोशिश नहीं करता है.

वीडियो देखें

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्ते को एक शख्स मार रहा है. बेचारा बेजुबान जानवर चुपचाप दर्द झेल रहा है. उस समय कई लोग मौजूद रहते हैं, मगर कोई भी उस शख्स को रोकने की कोशिश नहीं करता है. तभी एक गाय की नज़र उस शख्स पर पड़ती है और वो तुरंत कुत्ते का बदला ले लेती है. अपनी सींग से वो शख्स को गिरा देती है और पटक कर मारती है.                                                                                           

ये वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. हालांकि ये वीडियो 5 महीने पुराना है, मगर अभी भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं अभी भी आ रही हैं. एक यूज़र कमेंट करते हुए लिखता है- जैसे को तैसा. वहीं एक अन्य यूज़र कमेंट करते हुए लिखता है- गौ माता ने सही किया.

Featured Video Of The Day
Sambhal: सपा सांसद Ziaur Rahman Barq पर 1.35 लाख का जुर्माना, अवैध निर्माण नहीं हटाया तो कार्रवाई