हाथी की मूर्ति के नीचे से निकल रहा था शख्स, बीच में ही अटक गया, वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @churumuri) नाम के यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हमारे देश में लोग ईश्वर पर बहुत ही ज्यादा भरोसा करते हैं. अपनी मनोकामनाएं को पूरी करने के लिए लोग कई ऐसे काम करते हैं, जो काफी कठिन होते हैं. कोई पहाड़ी चढ़ते हैं, तो कोई पैदल चलते हैं. इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक मूर्ति के अंदर फंस जाता है. वो बार-बार निकलने की कोशिश करता है, मगर हर बार असफल रहता है.

देखें वीडियो 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स मूर्ति के बीच में फंस जाता है. ये मूर्ति हाथी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स बचने की कोशिश करता है, मगर बच नहीं पाता है. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो अमरकंटक का है. यहां हाथी और घोड़े की दो मूर्तियां लगी हैं. लोगों का कहना कि अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए भक्त इस हाथी के नीचे से निकलते हैं. मूर्ति के नीचे की जगह इतनी कम है कि कई बार लोग इसमें फंस जाते हैं. इससे पहले भी इस तरह का मामला देखा गया है. ख़ैर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान ज़रूर हो चुके हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @churumuri) नाम के यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं.

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Akhilesh Yadav: जेल से सरकार न चलाने के बिल पर अमित शाह बनाम विपक्ष, किसने क्या कहा?