मनचाही शादी करना चाहता था शख्स, शिव भगवान की पूजा की, मन्नत पूरी ना होने पर शिवलिंग चुराया

उन्होंने बताया कि गत एक सितंबर को कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर गत तीन सितंबर को छोटू को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर शिवलिंग बरामद कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

कौशांबी जिले के महेवा घाट क्षेत्र में अपनी शादी की मन्नत पूरी नहीं होने से नाराज एक युवक मंदिर से शिवलिंग को ही उठा ले गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शिवलिंग को मंदिर में दोबारा स्थापित करवा दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार ने बुधवार को बताया कि महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा गांव के निवासी छोटू (27) को एक स्थानीय मंदिर से शिवलिंग चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उससे शिवलिंग बरामद कर उसे दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है.

उन्होंने बताया कि गत एक सितंबर को कुछ लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर गत तीन सितंबर को छोटू को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर शिवलिंग बरामद कर लिया गया.

कुमार के मुताबिक, छोटू अपने किसी रिश्तेदार की बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन उसके परिवार के लोग राजी नहीं हो रहे थे. इस पर छोटू ने श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर में पूजा—अर्चना करते हुए मन्नत मानी थी कि उसकी मनचाही शादी हो जाए. ग्रामीणों का कहना है कि छोटू रोजाना सुबह—शाम पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा करता था. उन्होंने बताया कि इस मामले में छोटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dutch Amaryllis: ये अनोखा फूल जो बदल देता है रंग, जानें इसके हैरान कर देने वाले फायदे और रहस्य