जाल में फंसी बेबी डॉल्फिन की शख्स ने की मदद, लौटाई जिंदगी, देखिए Viral Video
 
                                                                                                
                                          मानवता अभी जिंदा और इसकी मिसाल हमें आए दिन किसी न किसी रूप में मिल जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक शख्स कचरे से ढेर से एक डॉगी को उठाकर उसे एक नया जीवन दान देता दिखाई दिया था. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मछली पकड़ने वाली जाल में फंसी डॉल्फिन (Dolphin) की रक्षा करता नजर आ रहा है. यह वीडियो 'वायरल होग' चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिस पर खबर लिखने तक 70 हजार से अधिक व्यूज आए हैं.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
														                                                        Mokama Murder Case: Bihar में जीत की ओर कौन? मोकामा कांड से कितना बदला चुनाव? | Bihar Mein Ka Ba
                                                    













