सड़क पर खड़े होकर पैसे की बारिश कर रहा था शख्स, लोगों ने कहा- यह दूसरे गोले का लगता है!

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूज़र ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि ये फिल्म के गाने की तरह है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भाई ये धरती का लग ही नहीं रहा है. इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये दूसरे गोले का है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Social Media Viral Video: इंटरनेट के आने से हमारी ज़िंदगी आसान हो चुकी है. कई ऐसे काम होते हैं, जो हम ऑनलाइन कर लेते हैं. सोशल मीडिया के कारण हम लोगों से जुड़े हुए रहते हैं. उनकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, इस बात की भी हमारे पास जानकारी रहती है. देखा जाए तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो अच्छे होते हैं तो कुछ वीडियो हमें हंसाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर पैसे लुटा रहा है. ऐसा लग रहा है कि पैसों की बारिश हो रही है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स सड़क पर पैसे फेंक रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे पैसों की कोई परवाह नहीं है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद चौंक रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि इतना पैसा इसके पास आया कैसे? अगर इसके पास वाकई में पैसे हैं तो वो फिर लूटा क्यों रहा है? 

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूज़र ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि ये फिल्म के गाने की तरह है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि भाई ये धरती का लग ही नहीं रहा है. इसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ये दूसरे गोले का है.

इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शख्स रील बनाने की कोशिश में है. फिलहला इस वीडियो से जुड़ी किसी तरह की जानकारी हमारे पास नहीं है. ऐसे में बस एक निवेदन है कि बीच रोड में इस तरह की हरकत से भारी एक्सीडेंट होने की संभावना है. लोग पैसे के चक्कर में गिर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK: No Handshake विवाद के बाद Pakistan की एक और शर्मनाक हरकत! | Sahibzada Farhan | Asia Cup