ट्रैक पर गिर गया था शख्स, रेलवे कर्मचारी ने पटरी पर कूद कर बचाई जान, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो आते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो आते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है,जिसे देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक जाएंगे. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है. तभी एक ट्रेन कर्मचारी की नज़र उस शख्स पर पड़ती है. आनन-फानन में वो शख्स बिना देर किए हुए पटरी की तरफ कूद जाता है और बच्चे को सुरक्षित बचा लेता है. इस क्रम में अगर 2-3 सेकंड देर हो जाती तो कोई ्नहोनी हो जाती है. ये पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक रेलवे कर्मचारी एक बच्चे को बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पर कूद जाता है. सोशल मीडिया पर येवीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रेलवे कर्मचारी बिना जान की परवाह किए हुए बच्चे को बचा लेता है. इस वीडियो को रेल मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, जिसे 20 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर बहुत ही ज्यादा कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुएरेल मंत्रालय ने एक जानकारी साझा की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- H. Satish Kumar ने अपनी बहादुरी से एक इंसान की जान बचाई है. हमारी कोशिश रहती है कि हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करें.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान