दुनिया का 'जादुई घर', आंखों के सामने होते हुए भी नहीं देता दिखाई, लोगों ने कहा- मिस्टर इंडिया का घर

ये घर एक रहस्य है. लोगों को इस घर के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता रहती है. इस घर में ग्लास पैनल लगा हुआ है, जो अदृश्य होने जैसा है. रेडिट पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इस दुनिया में तरह-तरह के घर हैं. कई तो ख़ूबसूरत बिल्डिंगें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद लगता है कि इस दुनिया में इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है. मगर, इस धरती पर एक ऐसा भी घर है, जो इस धरती पर मौजूद है, मगर उसे कोई नहीं देख सकता है. जी हां, ऐसा घर  यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की राजधानी लंदन (London Invisible House) में स्थित है. इस घर को कई उपनाम दिए गए हैं. कोई मिरर हाउस  (Family Lives in Mirror House) कहता है, तो कोई अदृश्य घर. 

तस्वीर देखें

इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया गया है. ये सुनने में बिल्कुल हैरान कर देने वाली बात है, मगर ये सच है. ये घर लंदन के बीच सड़क (Invisible House on Mainroad) पर बना हुआ है.इस घर को आसानी से नहीं खोजा जा सकता है. लोग इसे देखने के बाद भी नहीं देख पाते हैं, एक दम भ्रमित हो जाते हैं. दरअसल, इस घर में शीशे का इस्तेमाल किया गया है, जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि सामने कुछ है ही नहीं.

mylondon वेबसाइट के अनुसार, ये घर एक रहस्य है. लोगों को इस घर के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता रहती है. इस घर में ग्लास पैनल लगा हुआ है, जो अदृश्य होने जैसा है. रेडिट पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने काफी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो वाकई में चौंकाने वाला है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे बेहतरीन और कुछ नहीं हो सकता है.

Advertisement

MyLondon से बात करते हुए इस घर के मालिक बताते हैं कि लोग बाहर से हमें नहीं देख सकते हैं. लोगों को लगता है कि ये आईना है. घर के मालिक बताते हैं कि इस घर को एलेक्स नाम के डिज़ाइनर ने बनाया है. वैसे इस घर के आस-पास से गुजरने वालों को पता ही नहीं होगा कि यहां तो एक शानदार घर मौजूद है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Nitish Kumar जैसे लोग... Waqf Amendment Bill पर CM पर क्या बोल गए Prashant Kishor | BJP