100 साल बाद अपनी मंजिल पर कई ख़ुफ़िया कहानी के साथ लौटी चिट्ठी, 1916 में विश्व युद्ध के दौरान लिखा गया खत 2016 में मिला,

जानकारी के मुताबिक, 1916 में इंग्लैंड के बाथ में एक खत लिखा गया था, जो खो गया. कुछ साल पहले ही पत्र नियत जगह पर पहुंच गया. थिएटर डायरेक्टर फिनले ग्लेन ने बात करते हुए कहा कि इसमें 16 लिखा हुआ था, तो हमें लगा कि ये 2016 का पत्र है. ध्यान से देखने पर पता चला कि ये 1916 का है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

पुराने जमाने में चिट्ठी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान था. समय के साथ लोग पूरी तरह से भले ही बदल गे हों, मगर चिट्ठी के दिनों में लोग अपनों को ऐसे ही याद करते थे. जब कोई अपने घर से दूर होता था तो संचार का साधन चिट्ठी ही थी. संवाद के लिए यही एक विकल्प था. हम डाकिए का इंतज़ार करते थे. उसके खत का बेसब्री से इंतज़ार करता था. 1916 में इंग्लैंड में एक खत लिखा गया जो 2016 में मिला. यह बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना थी. यह चिट्ठी तब लिखी गई थी जब विश्व युद्ध चल रहे थे. जॉर्ज पंचम के इस पर मुहर लगे हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, 1916 में इंग्लैंड के बाथ में एक खत लिखा गया था, जो खो गया. कुछ साल पहले ही पत्र नियत जगह पर पहुंच गया. थिएटर डायरेक्टर फिनले ग्लेन ने बात करते हुए कहा कि इसमें 16 लिखा हुआ था, तो हमें लगा कि ये 2016 का पत्र है. ध्यान से देखने पर पता चला कि ये 1916 का है.

क्या लिखा है पत्र में

एक स्थानीय इतिहास पत्रिका, द नोरवुड रिव्यू के संपादक स्टीफन ऑक्सफोर्ड के अनुसार, यह केटी मार्श को संबोधित किया गया था, जिन्होंने स्टैंप डीलर ओसवाल्ड मार्श से शादी की थी, और उनके दोस्त क्रिस्टाबेल मेनेल ने भेजा था, जो बाथ में छुट्टी पर थे. पत्र में लिखा था, "मेरी प्रिय केटी, क्या आप मुझे अपनी सहायता देंगी - मैंने सर्कल में जो किया, उसे कहने के बाद मुझे खुद पर बहुत शर्म आ रही है." उन्होंने आगे कहा, "मैं यहां बहुत भारी ठंड से सबसे ज्यादा दुखी हूं."

Advertisement

द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल मेल ने कहा कि यह "अनिश्चित है कि इस उदाहरण में क्या हुआ". हालांकि, ऑक्सफ़ोर्ड ने कहा कि संभावना है कि पत्र सिडेनहैम सॉर्टिंग कार्यालय में खो गया था जो बंद हो गया है. "मुझे लगता है कि इसका पुनर्विकास किया जा रहा है. इसलिए, इस प्रक्रिया में उन्हें यह पत्र कहीं छिपा हुआ मिला होगा, शायद किसी फर्नीचर के पीछे गिर गया होगा."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि कैसे उस युग के दौरान क्षेत्र लोकप्रिय हो गया. "ऊपरी नॉरवुड और क्रिस्टल पैलेस क्षेत्र 1800 के दशक के अंत और 1900 की शुरुआत में धनी मध्यम वर्ग के लोगों के साथ बहुत लोकप्रिय हो गया. पत्र क्रिस्टाबेल मेनेल का है, जो एक स्थानीय धनी चाय व्यापारी, हेनरी तुक मेनेल की बेटी है," श्री ऑक्सफोर्ड ने निष्कर्ष निकाला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में चाय पीजिए और कुल्हड़ खाइये, ₹20 में दोनों का आनंद उठाइए | NDTV India