जानवरों में इंसानों (Animal and Human) की तरह ही समझदारी और दया, करुणा होती है. वो भी हमारी तरह दर्द को समझते हैं और महसूस करते हैं. जब कोई अपना चला जाता है तो हमें बहुत ही ज़्यादा बुरा लगता है, ठीक हमारी तरह जानवरों को भी बुरा लगता है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Videos on Social Media) हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ते की मौत के बाद कई कुत्ते उसे दफनाने लगे. ये वीडियो बहुत ही भावुक कर दे रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ कुत्ते अपने एक मरे हुए साथी को जमीन में दफना रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह गड्ढे में एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा हुआ है और उसके चारों ओर से अन्य कुत्ते उसपर मिट्टी डाल कर उसे दफनाने की कोशिश कर रहे हैं. ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा इमोशनल हो रहे हैं.
इस वीडियो को @AwanishSharan ने ट्विटर पर डाला है, जिसे 1 लाख 71 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को देखकर कई लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अमूमन कुत्ते अपने पैरों से मिट्टी खोदते हैं, मगर सम्मान में एक कुत्ता अपने मुंह से खोद रहा है.
वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत ही इमोशनल कर देने वाला वीडियो है. इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलती है.
देखें वीडियो वायरल : कुत्तों ने अपने दोस्त को दफनाया, वीडियो में कैद हुआ ये पल