दोस्त की शादी में जवान ने किया 'एक्सरसाइज़ वाला डांस', अधिकारी ने पूछा- ट्रेनिंग के बाद आए हो क्या?

अभी देश में शादी का माहौल चल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग शादियों के डांस, फोटोज़ और वायरल वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं. लोग इन फोटो और वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं. यूं तो हमने देखा है कि लोग शादियों में अजीबोगरीब डांस करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोस्त की शादी में जवान ने किया 'एक्सरसाइज़ वाला डांस', अधिकारी ने पूछा- ट्रेनिंग के बाद आए हो क्या?

अभी देश में शादी का माहौल चल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग शादियों के डांस, फोटोज़ और वायरल वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं. लोग इन फोटो और वीडियो को देखकर खुश हो रहे हैं. यूं तो हमने देखा है कि लोग शादियों में अजीबोगरीब डांस करते हैं. उनके वीडियोज़ देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अजीबोगरीब डांस कर रहा है. लोग इस शख्स के वीडियो को देखने के बाद हंस रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कसरत करते हुए डांस कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस वीडियो को 2 लाख 40 हज़ार लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर हज़ारों लोगों के लाइक्स देखने को मिले हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपांशु काबरा ने एक कैप्शन लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ट्रेनिंग खत्म होते ही दोस्त की बारात में पहुंचा जवान. 

इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो सबसे अलग डांस है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- गजब का डांस है भाई.

Featured Video Of The Day
Padma Shri Award: नंगे पैर, गले में रुद्राक्ष पहने पदमश्री लेने आए, ये विदेशी आचार्य कौन?