कई भारतीयों के मन में ये वहम होता है कि अगर कोई विदेश में कमा रहा है तो उसके पास बहुत ही ज्यादा पैसा होगा. वो अमीर ही होगा. विदेश में कमाने वाले शख्स भी काफी मेहनत करते हैं. दिन रात एक करने के बाद वो बड़ी मुश्किल से पैसे कमा पाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया साइट रेडिट पर एक यूज़र ने अपनी कहानी शेयर की है. कहानी में उन्होंने लिखा है- मैं प्रेग्नेंट हूं. इस दौरान मैं और मेरे पति काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. इसी बीच मेरे ससुराल वालों ने हमसे आई फोन की मांग की है. उन्हें लगता है कि हम बहुत ही ज्यादा अमीर हैं.
पोस्ट देखें
Featured Video Of The Day
North Korea के तानाशाह Kim Jong Un की Hwasong-20 Nuclear Missile क्यों है America के लिए बड़ा खतरा?