रील और शॉर्ट वीडियोज़ के कारण लोग कहीं भी और कभी भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. मेट्रो हो या ट्रेन, जनता हर जगह रील बना रही है. इस क्रम में वो सुरक्षा को ताक पर रही है. आए दिन इस तरह के मामले देखे जा रहे हैं. हालांकि, रेलवे की ओर से चेतावनी भी दी जाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्रेन की खिड़की अपना सिर निकालकर रील बना रही है. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रील के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठती, मगर जल्दी में ही उसने अपना सिर हटा लिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्विटर अकाउंट @OTerrifying से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क रहे हैं.
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि महिला मौत के बेहद नजदीक थी. वहीं एक ने कहा कि ये बेहद नजदीकी मामला था. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने लड़की को डांटते हुए लिखा है- ये बहुत ही गलत आदत है. लोग रील के चक्कर में अपनी जान गंवा देते हैं.