साइकिल से तेज़ रफ्तार में आ रही थी बच्ची. खंभे से टकराने वाली ही थी, तभी एक शख्स ने बचा लिया

वायरल वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची पूरी रफ्तार से आती है और खंभे से टकराने वाली होती है. तभी बच्ची को एक शख्स बचा लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कई बार ज़िंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिनकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने एक छोटी बच्ची को एक बड़े हादसे से बचाया है. मामला ये है कि एक सड़क पर तेज़ गाड़ियां चल रही थीं, तभी एक बच्ची पूरी रफ्तार से साइकिल पर सवार होकर रोड क्रॉस कर रही थी. साइकिल पर नियंत्रण नहीं होने के कारण बच्ची खंभे से टकराने वाली ही होती है, तभी शख्स देवदूत बनकर बच्ची को बचा लेता है. इस क्रम में शख्स को चोट भी लगती है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची पूरी रफ्तार से आती है और खंभे से टकराने वाली होती है. तभी बच्ची को एक शख्स बचा लेता है. हालांकि, इस क्रम में उसे चोट भी लगती है, मगर खुशी की बात ये है कि बच्ची सुरक्षित रहती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. ट्विटर यूज़र rupin1992 ने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल हो रहा ये वीडियो बहुत ही हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को 11 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस शख्स की बहादुरी ने ही इस बच्ची को बचा लिया. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बच्ची के पैरेंट्स को ऐसे नहीं चोड़ना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market News: Trump Tariff के बावजूद Indian Share Market में आई तेजी, ये हैं चार कारण