रेत पर बल्ले से बच्ची ने बल्ला घुमा कर मारा छक्का, वीडियो देख लोगों ने कहा- ये तो सूर्या की बहन है!

वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ की गेंद को कैसे लड़की अपने बैट से सीमा पार भेज रही है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि ये तो सूर्या की तरह खेलती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Social Media Viral Video: क्रिकेट को हिन्दुस्तान में एक धर्म की तरह देखा जाता है. पहले यह सिर्फ पुरुषों का खेल था, मगर देश की बेटियों ने बैट थामकर यह साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नहीं हैं. देश में देखा जा सकता है कि महिला क्रिकेटरों की मांग हो रही है. अब तो आलम ये है कि महिला आईपीएल मैच भी हो रहा है. हर गली मुहल्ले में बेटियां भी बैट थामकर लड़कों से लोहा ले रही हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की गेंद को 360 डिग्री में मार रही है. इसका शॉट बहुत ही बेहतरीन है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज़ की गेंद को कैसे लड़की अपने बैट से सीमा पार भेज रही है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि ये तो सूर्या की तरह खेलती है.

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो को @BmrAshok नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ यूज़र ने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- रेतीले समंदर में भी हिम्मत से हुनुर का जादू नजर आता है... ग्रामीण अंचल की लड़कियां भी बहुत कुछ कर सकती है, मैदान में चौके पर छक्का लगा सकती है बस मौके की जरूरत है. वीडियो बाड़मेर के छोटे से गाँव शेरपूरा कानासर,शिव, का है.

Advertisement

इस वीडियो को 48 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुका है. इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अगर इस बच्ची को मौका मिले तो अच्छा खेल सकती है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार बेटा जी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections