मेंढक ने सांप को खा लिया, बिल्ली ने की शरारत तो कोबरा ने किंग स्टाइल में लड़ाई की, हैरान कर देगा वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सांप को एक मेंढ़क ने आधा निगल लिया है. निगलने के बावजूद सांप ज़िंदा है. उसे एक बिल्ली परेशान कर रही थी. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो फिर भी बिल्ली से लड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

जंगल का नियम बहुत ही क्रूर और ख़तरनाक होता है. यहां जो ताकतवर होता है, वही जीता है. कमजोर लोग हमेशा हारते हैं. मगर कई बार जानवर दिमाग से जंगल के नियम को बदल देते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियोज़ वायरल होते देखे जा सकते हैं. कई बार वीडियो इतने हैरान कर देने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स भी हैरान हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सांप को एक मेंढ़क ने आधा निगल लिया है. निगलने के बावजूद सांप ज़िंदा है. उसे एक बिल्ली परेशान कर रही थी. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि वो फिर भी बिल्ली से लड़ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स पूरी तरह से परेशान हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को weirdterrifying नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही डरावना वीडियो है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बड़ा ही हैरान कर देने वाला वीडियो है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार