सोशल मीडिया पर बागपत का प्रसिद्ध 'चाट युद्ध' आज के दिन ही लड़ा गया था. इस घटना ने सबको हैरान, परेशान कर दिया था. दुर्भाग्य देखिए, आज के ही दिन रूस और युक्रेन में तनाव की स्थिति भी बनी हुई है. सोशल मीडिया के लिहाज से देखा जाए तो आज का दिन सभी ट्रोलर्स के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. आज दुनिया को यूपी के बागपत जिले में आइंस्टीन चाचा मिले थे. चाचा के बाल भूरे थे, उनकी झलक देखते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखने लगें. खैर, आज हम आपको 1 साल पुराना वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी.
पेश है, आइंस्टीन चाचा की एक्शन वाली फाइट
इस लड़ाई को देखने के बाद आप भी समझ गए होंगे कि हम आज के दिन को ऐतिहासिक दिन क्यों कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर चाचा के बहुत ज़्यादा फैंस हैं. कच्चा बादाम वाले चाचा तो अभी वायरल हुए हैं, आइंस्टीन चाचा तो साल भर से वायरल ही चल रहे हैं. मुस्कुराते हुए चाचा की नई तस्वीर आई है. ज़रा देख लीजिए.
वाकई में ऐतिहासिक था
इतिहास की जानकारी ले लीजिए
ये ऐतिहासिक मामला बागपत के बड़ौत शहर का है. यहां दो दुकान, अगल-बगल में मौजूद थी. एक दुकान का नाम दुर्गा फ्रूट जूस कार्नर है और दूसरे का नव दुर्गा चाट. हुआ ये कि ग्राहक को अपनी सेवा देने के चक्कर में दोनों के बीच झगड़ा हो गया. मामला इतना बड़ा हो गया कि आज हम इसकी बरसी मना रहे हैं.