आंख झपकते ही ऊंची बाउंड्री को पार कर गया हाथी, लोगों ने कहा- ये सुपरमैन का हाथी है

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इंसानों के ज़्यादा जानवरों के वीडियोज़ को लोग बेहद पसंद करते हैं. आज भी सोशल मीडिया पर एख वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गजराज बाउंड्री को आसानी से पार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. इंसानों के ज़्यादा जानवरों के वीडियोज़ (Animal Funny Videos) को लोग बेहद पसंद करते हैं. आज भी सोशल मीडिया पर एख वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गजराज बाउंड्री को आसानी से पार कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद किसी को उम्मीद ही नहीं है कि एक हाथी इतनी ऊंचाई को पार कर सकता है. मगर ये संभव हो चुका है. इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

देखिए ये शानदार वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी इंसानों की तरह ही इस चढ़कर पार कर रहा है. पहले हाथी अपने आगे के पैर उसके ऊपर करके उन्‍हें दूसरी ओर करता है. फिर अपना शरीर बाड़ के ऊपर चढ़ देता है और फिर धीरे से आगे वाले पैर जमीन पर रखता है और बाड़ को पार कर लेता है.

ये भी देखें- ज़मीन पर चलता नहीं बल्कि रेंगता है कुत्ता, देखें मजेदार Video

दरअसल ट्विटर पर आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने यह वीडियो शेयर किया है. हाथी का यह वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक मतवाला हाथी ऊंची बाड़ या बाउंड्री को पार कर रहा है. यह वीडियो इसलिए काफी अनोखा है क्‍योंकि इससे पहले हाथियों को शायद ही ऐसा करते देखा गया है.

Featured Video Of The Day
नेता जी अब गायब नहीं होंगे! UK MP creates AI Avatar for 24/7 Service | India में कब?