पानी में ड्रोन घड़ियाल की तस्वीर ले रहा था, तभी एक छलांग लगा कर ड्रोन को मुंह से खींच लिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एक ड्रोन पानी के ऊपर घड़ियाल का वीडियो बना रहा था. घड़ियाल भी ताक में रहता है. मौका मिलते ही घड़ियाल ड्रोन पर हमला कर देता है. और ड्रोन को पानी में खींच लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो फनी होते हैं वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. देखा जाए तो वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर की इस दुनिया में कोई कमी नहीं है. मगर यह बहुत ही खतरनाक काम होता है. जंगल को दुनिया के सामने लाने के लिए जंगल में रहना पड़ता है. कभी कुछ अनोहनी घटनाएं घट जाती हैं, जो हमारे लिए सही नहीं होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक एक ड्रोन पानी के ऊपर घड़ियाल का वीडियो बना रहा था. घड़ियाल भी ताक में रहता है. मौका मिलते ही घड़ियाल ड्रोन पर हमला कर देता है. और ड्रोन को पानी में खींच लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी स्वाति लाकरा ने शेयर किया है. इस वीडियो को कई लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्रकृति का यही नियम है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Breaking News: बिहार में NDA का सीट बंटवारे का एलान | NDA Seat Sharing | Bihar SIR