रूस के हमले से बिछड़ गया था कुत्ता, बाद में मिलने पर अपने मालिक के गले मिला, वीडियो रुला देगा

ये बात पूरी दुनिया को पता है कि कुत्ते से वफादार दूसरा कोई जानवर नहीं होता. अपने मालिक के लिए यह जान तक दे देता है, वहीं माालिक से बिछुड़ कर रह नहीं पाता. सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई कुत्ते से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ये बात पूरी दुनिया को पता है कि कुत्ते से वफादार दूसरा कोई जानवर नहीं होता. अपने मालिक के लिए यह जान तक दे देता है, वहीं माालिक से बिछुड़ कर रह नहीं पाता. सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई कुत्ते से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आपका दिल भर जाएगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कैसे अपने मालिक से मिलने के बाद गले मिल रहा है. दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ये कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ गया था. जब मिला तो इंसानों की तरह गले लगने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

ये वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. रूस के आक्रमण के कारण ये कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ गया था, जब मिला तो इसका प्यार और इमोशन देखने लायक था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बच्चे की तरह अपने मालिक से लिपट गया. ऐसा लग रहा है, जैसे ये भी हमारी तरह बिछुड़ने से डरते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को 42 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई दिल छू लेने वाले कमेंट्स देखने को मिले हैं.

Featured Video Of The Day
Jammu: तवी ब्रिज के टूटे हिस्से का जायजा लेने पहुंचे CM Omar Abdullah, कही जांच की बात