बेटी के दिमाग का हुआ ऑपरेशन फिर पिता ने वो कर दिया जो कोई सोच नहीं सकता था

सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं, जिसे देख हम प्रेरित होते हैं. लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं, जिसे देख हम प्रेरित होते हैं. लोग सोशल मीडिया पर इमोशनल फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. इस फोटो में एक शख्स अपनी बेटी (Man Shaved Head like daughter after brain surgery) के साथ नजर आ रहा है. दोनों के बाल थोड़े से कटे नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर की सच्चाई जानने के बाद आप भावुक हो जाएंगे.

तस्वीर देखें

The little baby had brain surgery and her dad did the same to his own hair! Made me cry! ❤️pic.twitter.com/S5VDhK8HPn

फोटो में देखा जा सकता है कि एक बाप और बेटी मौजूद हैं. दोनों के सिर पर टांका लगा हुआ है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेटी के बाल कटे हुए हैं और सिर में टांके के निशान मौजूद हैं. बेटी की तरह पिता भी ऐसे ही नज़र आ रहे हैं. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे से काफी जुड़े हुए हैं. ये तस्वीर बहुत ज़्यादा भावुक कर देने वाला है.

Advertisement

इस तस्वीर को ट्विटर यूजर फिगेन ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस तस्वीर और ख़बर की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं. ये तस्वीर वायरल हो रही है, इसलिए हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement

फोटो के अनुसार, इस तस्वीर के जरिए समझा जा सकता है कि बेटी की ब्रेन सर्जरी हुई है. ऐसे में बेटी को हौसला देने के लिए पिता ने भी ऐसा कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
ऐसा क्या हुआ कि South Korea के लड़ाकू विमान ने अपने ही लोगों पर गिरा दिए Bomb | NDTV Duniya