Lays चिप्स जैसे दिखने वाले इस बैग की कीमत 1 लाख 40 हज़ार रुपये, ये कचरा फेंकने के लिए है बस

आमतौर पर देखा जाए तो अमेरिका में आलू के चिप्स के पैकेट की कीमत लगभग 4 अमेरिकी डॉलर होती है, वहीं भारत में करीब 10 से रुपये की एक पैकेट होती है. अभी हाल ही में कंपनी ने Lays चिप्स जैसा दिखने वाला एक बैग भी बनाया है. लोग इस बैग को देखने के बाद पूरी तरह से हैरान हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

स्पेन के लग्जरी फैशन हाउस बालेनियागा के लेदर पोटैटो चिप्स के पैकेट जैसा दिखने वाला बैग लेदर से बना है. सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बैग की कीमत 1 लाख 40 हज़ार रुपये से भी ज्यादा है और इसका काम सिर्फ कूड़ा फेंकना है. सोशल मीडिया पर लोग इस कंपनी को ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग हैरान भी हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह बैग दुनिया का सबसे महंगा बैग है. कंपनी ने इस बैग का नाम ट्रैश पाउच दिया है. 

PepsiCo और Balenciaga के डिजाइनर आपस में मिलकर इस क्रियटिव बैग की डिजाइनिंग की है. जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस फैशन वीक में इस बैग का प्रदर्शन भी किया गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों को ये बात रास नहीं आ रही है कि ये बैग इतना महंगा क्यों है. कई लोग ट्विटर पर सवाल भी उठा रहे हैं.

आमतौर पर देखा जाए तो अमेरिका में आलू के चिप्स के पैकेट की कीमत लगभग 4 अमेरिकी डॉलर होती है, वहीं भारत में करीब 10 से रुपये की एक पैकेट होती है. अभी हाल ही में कंपनी ने Lays चिप्स जैसा दिखने वाला एक बैग भी बनाया है. लोग इस बैग को देखने के बाद पूरी तरह से हैरान हो गए हैं.

करवा चौथ 2022: वरुण धवन और नताशा दलाल त्‍योहार में साथ आए नजर

Featured Video Of The Day
India-US Trade War: Donald Trump का फैसला कैसे America पर भारी पड़ने वाला है | Tariff War