300 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिर गया था बच्चा, आर्मी ने मेहनत से निकाला और मां की तरह प्यार किया

सोशल मीडिया पर जो जवान की फोटो वायरल हो रही है. उनका नाम कैप्टन सौरभ है. कैप्टन सौरभ और गोल्डन कटर आर्टिलरी ब्रिगेड की उनकी टीम ने बच्चे की जान बचाई. जवान की दो तस्वीरें मंत्री, हर्ष संघ्वी ने भी शेयर की. एक दूसरे ट्वीट से पता चला कि जिस जवान की तस्वीर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Indian Army: देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना जान लेने से भी नहीं कतराते हैं और ना ही जान देने से. मातृभूमि के लिए इंडियन आर्मी हमेशा खड़ी रहती है. सीमा पर सुरक्षा हो या फिर कोई आपदा, देश के जवान हमेशा देश सेवा में खड़े रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा बोरवेल के नीचे गिरा हुआ है, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सेना निकाल रही है. जैसे ही बच्चा बाहर निकलता है, सेना का एक जवान उसे अपनी गोदी में बैठाता है और प्यार से सिर पर हाथ फेरता है. ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

ख़बर के मुताबिक, ये मामला गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले का है. यहां 18 महीने का एक बच्चा गलती से 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. इस बच्चे को बचाने के लिए सेना के जवानों ने एक रेस्क्यू किया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को ज़िंदा निकाल लिया गया. बच्चे को निकालने के बाद सेना के जवान ने उसे गोद में उठाकर उसे पुचकारा. लोगों को ये दृश्य बहुत ज़्यादा अच्छा लगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जो जवान की फोटो वायरल हो रही है. उनका नाम कैप्टन सौरभ है. कैप्टन सौरभ और गोल्डन कटर आर्टिलरी ब्रिगेड की उनकी टीम ने बच्चे की जान बचाई. जवान की दो तस्वीरें मंत्री, हर्ष संघ्वी ने भी शेयर की. एक दूसरे ट्वीट से पता चला कि जिस जवान की तस्वीर वायरल हो रही है.

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने भी वीडियो को शेयर किया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi IIC में मनाया जाएगा 20वां वार्षिक समारोह, आजादी की थीम पर होगा कार्यक्रम