बच्चे ने टिफिन में खाई रोटी और मिर्च, मासूम का वीडियो देख लोगों ने कहा- काश, इसे सब्जी मिल जाती

वीडियो में एक मासूम से बच्चे का चेहरे पर नजर आ रहे एक्सप्रेशन्स को देख आपका दिल भी रो पड़ेगा. वीडियो में बच्चे के एक्सप्रेशन्स देखने वाले को अंदर तक झकझोर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

इंटरनेट पर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो जिंदगी की नंगी सच्चाई को दिखा जाते हैं और आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भावुक हो रहे हैं. वीडियो में एक मासूम से बच्चे का चेहरे पर नजर आ रहे एक्सप्रेशन्स को देख आपका दिल भी रो पड़ेगा. वीडियो में बच्चे के एक्सप्रेशन्स देखने वाले को अंदर तक झकझोर देते हैं.

अपनी स्माइल के पीछे आंसू छिपाता दिखा ये बच्चा

छपरा जिला नाम के एक्स अकाउंट से शेयर हुए इस 14 सेकंड के वीडियो में एक मासूम से बच्चे की जिंदगी की सच्चाई झलक जाती है. वीडियो में स्कूल में टिफिन टाइम के दौरान बच्चे अपना-अपना टिफिन बॉक्स खोल कर खाना खाते नजर आते हैं. इन बच्चों की भीड़ में बैठा एक बच्चा अपने टिफिन को छिपाता नजर आता है. बच्चे की टिफिन में सिर्फ रोटी और लाल मिर्च नजर आती है. बच्चे के एक्सप्रेशन्स सच में कलेजा हिला कर रख देते हैं. अंदर अपने आंसुओं को दबाता और चेहरे पर मुस्कान लिए ये मासूम बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह जाता है.

यूजर्स ने बढ़ाई बच्चे की हिम्मत

वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो कर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वो अंदर ही अंदर रो रहा है बस चेहरे पर मुस्कान है. दूसरे ने लिखा, मैं निशब्द हूं. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ये जीवन है ,जीवन के ऐसे मोड़ ही कुछ करने की आग जगाते हैं, हो सकता है हंसी के पीछे दुख हो पर कुछ करने की प्रेरणा भी कहीं न कहीं अंदर होगी. वहीं एक अन्य ने लिखा, मजबूत रहो लिटिल चैम्प, समय बदल जाएगा.

Featured Video Of The Day
Tejas Fighter Jet Crashes: Dubai Air Show में क्रैश हुआ तेजस, Indian Air Force ने क्या कुछ कहा?