मालिक के साथ घूमने जाना चाहती थी बिल्ली, बैग में घुस गई, एयपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ लिया

खबर के मुताबिक ये मामला न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट का है. ट्वीट में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की है. बैग जैसे ही गेट के अंदर गया तो अलार्म बजने लगा. अधिकारियों ने जब एक्सरे मशीन देखी तो हैरान हो गए. उस बैग में एक बिल्ली मौजूद थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरपोर्ट में Cat!

X-ray discovers cat trapped inside bag: बिल्ली होती तो है बहुत ही प्यारी, मगर बदमाश भी बहुत ही ज्यादा होती है. वो कब क्या कर दे किसी को नहीं पता होता है. अभी हाल ही में एक बिल्ली की खबर ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, बिल्ली मौसी एयरपोर्ट पर एक बैग के अंदर घुस गई. एयरपोर्ट पर जब सुरक्षा अधिकारियों ने एक्सरे मशीन देखा तो हैरान हो गए. बेशक उनके लिए ये पहला मामला था. उन्होंने देखा कि एक बैग के अंदर एक बिल्ली सभी सामानों के साथ बैठी हुई है. फिल्हाल बिल्ली की जान बच गई.

ट्वीट देखें

खबर के मुताबिक ये मामला न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट का है. ट्वीट में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कई तस्वीरें शेयर की है. बैग जैसे ही गेट के अंदर गया तो अलार्म बजने लगा. अधिकारियों ने जब एक्सरे मशीन देखी तो हैरान हो गए. उस बैग में एक बिल्ली मौजूद थी. बिल्ली को तुरंत बैग से निकाला गया. इस मामले के बाद अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की तो पता चला कि अनजाने में बिल्ली बैग में आ गई है.

मालिक 37 साल के एलिक्स ने द पोस्ट को बताया कि जब वह काम पर थी, तभी बिल्ली उनके घऱ के गेस्ट के बैग के आसपास उछल रही थी. ऐसे में वो बैग की जांच करते हुए उसमें छिप गई.

ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बिल्ली को कमेंट कर कह रहे हैं कि वो बड़ी शैतान है. एक यूज़र ने लिखा है- बिल्ली तो बदमाश है. ऐसी बिल्ली तो फंसा सकती है.

देखें वीडियो- जान्हवी कपूर जिम के बाहर स्पॉट हुईं मुंबई में

Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News