इंसानों की तरह हंसती इस चिड़िया ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, क्या आपने देखा VIDEO

इन दिनों इंटरनेट पर एक पक्षी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी हंसी इंसानों से काफी मेल खाली है. आपने पशु-पक्षियों को इंसानों की नकल करते तो देखा होगा, लेकिन इंसानों की तरह हंसने वाली चिड़िया शायद ही पहले कभी आपने देखी हो.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Kookaburras को हंसते देख लोगों को नहीं हुआ अपनी आंखों पर यकीन

सोशल मीडिया पर आए दिन पशु-पक्षियों के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक पक्षी का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, इस वीडियो में एक चिड़िया हूबहू इंसानों की तरह हंसते हुए दिखाई दे रही है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.

इन दिनों इंटरनेट पर एक पक्षी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी हंसी इंसानों से काफी मेल खाली है. आपने पशु-पक्षियों को इंसानों की नकल करते तो देखा होगा, लेकिन इंसानों की तरह हंसने वाली चिड़िया शायद ही पहले कभी आपने देखी हो.

यहां देखिए वीडियो

आमतौर पर इंटरनेट की दुनिया में ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसमें ऐसे भी पक्षी देखे गए हैं, जो रास्तों पर आने-जाने वाले वाहनों की आवाज और उनके हॉर्न की आवाज को कॉपी कर लेते हैं. इसी तरह तोतों को कुछ भी रटवा कर बुलवाया जा सकता है. ऐसे ना जानें कितने पक्षी हैं, जिनकी इन खुबियों को बारे में बहुत कर लोग ही जानते हैं.

सिर पर सुनहरे मुकुट सी कलगी, कभी देखा है ऐसा अनोखा पक्षी, वायरल हो रहा VIDEO

वायरल हो रही इस चिड़िया की हंसी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी दंग हैं. यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह चिड़िया बिल्कुल इंसानों की हंसी की नकल कर रही है.' अन्य एक यूजर ने लिखा, 'अगर रात में कोई इस चिड़िया की हंसी सुन ले तो वह डर जाए.' यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी के इलाके में पाई जाने वाली कूकाबूरा बर्ड बताया जा रहा है.

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया