दुनिया में तरह-तरह के लोग मौजूद हैं, जिनके अजब-गजब शौक हैं. कुछ लोगों को मूंछ और दाढ़ी बढ़ाने का शौक होता है. ऐसे ही शौकीन लोगों के लिए विश्व दाढ़ी और मूंछ चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है. इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बुजुर्ग अजब-गजब तरीके के मूंछ उगाए नजर आ रहे हैं, इन्हें देख आप भी इनके फैन बन जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
A post shared by Death Grip™ (@deathgripwax)
अजब-गजब मूंछों वाले
इंस्टाग्राम पर Death Grip नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में आपको चैंपियनशिप के मंच पर खड़े कुछ बुजुर्ग नजर आएंगे, जिनकी मूंछे किसी अजूबे से कम नहीं हैं. किसी की मूंछ बिल्कुल तलवार के शेप में नजर आती है तो किसी की गाय की सींग की तरह, कोई तो डबल लेयर वाली मूंछ लगाए दिखता है, तो कोई आसमान के बादलों जैसी मूंछों वाला भी दिखा. इन सब के बीच जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह है, जलेबी वाली मूंछ. जी हां यहां एक अंकल जलेबी शेप वाली मूंछों में नजर आए.
लोग बोले- ऐसा करने में कितने दिन लगते हैं
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो पर 9 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग कमाल के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पिंक शर्ट वाले ही इसके विजेता हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'मैं इन्हें लाइव देखना चाहता हूं, कमाल हैं.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'बहुत खूब, ये हैं कुछ क्रेजी कमाल की मूंछें, बहुत प्रभावशाली. मुझे आश्चर्य है कि उनमें से कुछ को स्टाइल करने में कितना समय लगा.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये बुजुर्ग कमाल हैं.'
ये भी देखें- सारा अली खान ने पैपराजी के साथ की गपशप, जरा हटके जरा बचके देखने का किया अनुरोध
Featured Video Of The Day नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai