थाईलैंड में नवरात्रि की धूम, विदेशी भक्तों ने लिया मां काली का आशीर्वाद, देखें वायरल वीडियो

थाईलैंड से चैत्र नवरात्र में माता रानी की पूजा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें विदेशी भक्तों को देवी की पूजा-आराधना करते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थाईलैंड में दिखे माता रानी के भक्त, हो रही नवरात्रि की पूजा, देखें वीडियो

Chaitra Navratri Video: देश में बीती 30 मार्च से चैत्र नवरात्र चल रहे हैं. देश में इस वक्त पूरा धार्मिक माहौल है और आज 3 अप्रैल को छठवां नवरात्र है. श्रद्धालु घर और बाहर माता रानी की चौकी लगाकर व्रत रख उनकी पूजा-पाठ कर रहे हैं. देश में चारों ओर इस वक्त माता-रानी के भजन सुनाई दे रहे हैं. न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी भारतीय धार्मिक त्योहारों की धूम देखने को मिलती है. अब थाईलैंड से बहुत ही धार्मिक नजारा देखने को मिल रहा है. यहां एक नौजवान ने चौकी लगाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया है. सोशल मीडिया पर थाईलैंड से नवरात्रि सेलिब्रेशन के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

यहां देखें वीडियो

माता रानी का पक्का विदेशी भक्त (Thai Man worships Chaitra Navratri)

इस वीडियो में काली मां के सामने थाई श्रद्धालुओं को हाथ जोड़कर खड़े होते देखा जा रहा है और पंडित थाई भाषा में माता रानी के मंत्रों का जप कर रहा है. इस वीडियो को थाईलैंड के एक नौजवान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (@noppadonball) पर शेयर किया है, जब इस शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गए तो वो पूरा भक्तिमय नजर आया.

Advertisement
Advertisement

इस शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें और वीडियोज और उनकी पूजा-पाठ से भरा हुआ है. हिंदू धर्म का यह थाई श्रद्धालु कई वीडियो में पूजा-पाठ भी करता नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement

हिंदू देवी-देवताओं का है उपासक (Chaitra Navratri 2025)

इस थाई शख्स के पंडाल में कई थाई स्टार्स और नामी-ग्रामी लोग भी नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट (@noppadonball) को देखने के बाद पता चलता है कि यह शख्स हिंदू धर्म का पक्का उपासक है. ना सिर्फ हिंदू बल्कि यह इसके इंस्टा अकाउंट को और भी ज्यादा नीचे तक देखने के बाद पता चला है कि यह बौद्ध धर्म का भी अनुयायी है. यह शख्स पंडाल लगाकर कभी माता रानी का जागरण तो कभी गणेश वंदना करता है. कई वीडियो में इस विदेशी श्रद्धालु को गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते भी देखा जा रहा है. इन सबके अलावा यह शख्स अपनी फिटनेस की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करता रहता है.

ये भी पढ़ें:-गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप

Featured Video Of The Day
Akash Anand ने Mayawati से मांगी माफी, Party में लेने की गुहार | UP Politics | BSP