'ऐ भाई जरा देखकर चलो' ड्राइविंग करते हुए मैसेज करने वालों को दिल्ली पुलिस ने मजेदार अंदाज में किया आगाह

अगर आप उनमें से एक हैं, जो ड्राइविंग करते वक्त टेक्स्ट करते हैं तो जरा इस वीडियो पर नजरें इनायत कर लीजिए. शायद यह वीडियो देखने के बाद गाड़ी चलाते हुए सपने में भी आप मोबाइल उठाकर नहीं देखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ड्राइविंग करते हुए टेक्स्टिंग करना पड़ सकता है कितना महंगा, देखें video

Delhi Police Powerful PSA Will Leave You With Thoughts: बदलते समय के साथ पुलिस के काम करने के तरीके में भी काफी बदलाव आया है और ये बदलाव बेहद पॉजिटिव है. खासतौर पर दिल्ली पुलिस लोगों को अवेयर करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया के जरिये नए और क्रिएटिव आइडियाज लेकर आती रहती है. दिल्ली पुलिस का ताजा संदेश गाड़ी चलाते वक्त मैसेज करने वालों के लिए है. अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो ड्राइविंग करते वक्त टेक्स्ट करते हैं, तो जरा इस वीडियो पर नजरें इनायत कर लीजिए. शायद यह वीडियो देखने के बाद गाड़ी चलाते हुए सपने में भी आप मोबाइल उठाकर नहीं देखेंगे.

यहां देखें वीडियो

ये क्या हो रहा है भाई..ये क्या हो रहा है 

किसी खंभे से टकराने या गड्ढे के अंदर गिरने से लेकर स्विमिंग पूल में फिसलने या पल भर में ध्यान भटकने के कारण सीढ़ियों से फिसलने तक.  दिल्ली पुलिस का ये वीडियो चलते समय पूरी तरह मौजूद न होने के खतरों को कैद करता है.  वीडियो खत्म होने पर लास्ट में स्क्रीन पर एक पॉवरफुल मैसेज दिखाई देता है, जिसमें लिखा है, 'जब आप टेक्स्ट करके चल नहीं सकते, तो आप टेक्स्ट करके गाड़ी कैसे चला सकते हैं'. बहुत ही इनोवेटिव और क्रिएटिव तरीके से पुलिस ने अपनी बात लोगों तक पहुंचाई है. आगाह करने के साथ सलाह देने की भी कोशिश की गई है कि, आपकी छोटी सी गलती पर कैसे भारी पड़ सकती है.

Advertisement

अंदर तक हिला देने वाला संदेश 

ऐ भाई....जरा देख कर चलो, नहीं तो सिर्फ खबर ही पहुंचेगी आप नहीं.  दिल्ली पुलिस ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए मज़ेदार अंदाज़ में अंदर तक हिला देने वाली बात लिखी है. इसके साथ ही, उन्होंने कुछ हैशटैग, #DontTextAndDrive और #RoadSafety भी जोड़े हैं. दिल्ली पुलिस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अलग-अलग जगहों पर लोग चलते समय टेक्स्टिंग करते और उसके बाद उनके साथ होने वाले खतरनाक परिणामों को दिखाया है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस का अनोखा अंदाज़ 

दिल्ली पुलिस के पोस्ट को शेयर करने के बाद से अब तक लगभग 36 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके अलावा लोग इसे लाइक और रिट्वीट भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, बहुत अच्छी सलाह. वहीं 1 ने लिखा, बिल्कुल सही तरीके से दिखाया और बताया. तो एक ने लिखा कि, मैं सड़क पर चलते वक्त इस बात का खास ख्याल रखता हूं. कुल मिलाकर जिस अंदाज़ में दिल्ली पुलिस लोगों से जुड़ रही, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, अब लोग पुलिस से डर नहीं रहे हैं, बल्कि उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त